[ad_1]
![कहां गई सीमा हैदर: सचिन के घर से दो दिन से लापता है पाकिस्तानी महिला, इस तरह की हो रही है चर्चा Seema Sachin Love Story haider missing for two days from lover s house in Rabupura](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/10/750x506/seema-haider_1688997984.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सीमा हैदर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब सचिन के घर से सीमा हैदर कहीं गायब हो गई है। बताया जा रहा है कि कल से ही सीमा हैदर को सचिन के घर के पास ही किसी दूसरे घर में रखा गया है। सीमा दो दिनों से सचिन के घर पर नहीं है। माना जा रहा है कि सीमा और सचिन ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाने के लिए ऐसा किया है। उधर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों को पूछताछ के लिए फिर से जांच एजेंसियों ने उठाया है। क्योंकि अभी कुछ सवालों के जवाब मिलने बाकी है।
[ad_2]
Source link