[ad_1]
![Azamgarh Encounter: पूर्व प्रधान की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल, भागने की कर रहा था कोशिश तभी... Azamgarh Encounter Accused of killing former Pradhan, injured in encounter, was trying to escape](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/28/750x506/azamgarh-encounter_1690526802.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Azamgarh Encounter
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर गोपालपुर नहर के पास बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश क्षेत्र में पूर्व प्रधान की हत्या कर लाश फेकने के मामले में वांछित चल रहा था।
य़ह भी पढ़ें- Ghazipur: दोपहर दो बजे तक ही मिलता है ये खास रसगुल्ला, इंदिरा गांधी भी कर चुकी हैं बखान
कप्तानगंज थाना पुलिस बृहस्पतिवार की रात क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश टहर किशुनदेवपुर के पास से गुजरने वाला है। इस सूचना पर पुलिस पासीपुर-गोपालपुर नहर के पास पहुंच कर बदमाश के आने का इंतजार करने लगी और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक बाइक सवार तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया। रूकने का इशारा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही बाइक छोड़ पैदल ही लहुलुहान होने के बाद भी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व बाइक बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान हीरालाल निवासी छतौना थाना अहरौला के रूप में की गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र में नहर किनारे हत्या कर फेके मिले पूर्व प्रधान के शव मामले में इसकी तलाश थी।
[ad_2]
Source link