[ad_1]
![UP News: नेपाली टमाटर की तस्करी में कस्टम अधीक्षक समेत चार निलंबित, जांच के बाद हुई कार्रवाई Four suspended including custom superintendent in Nepalese tomato smuggling](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/19/750x506/tomato-tamatara_1689754597.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
नेपाल से भारत में तस्करी कर लाए जा रहे तीन टन टमाटर जब्त किए जाने के मामले में प्रारंभिक जांच के बाद कस्टम अधीक्षक विशाल मेहता, निरीक्षक एसएस हैदर, आदित्य शर्मा और जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दो कर्मचारियों के खिलाफ जांच चल रही है।
महराजगंज पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने पिछले दिनों नेपाल से तस्करी करके लाए गए टमाटर पकड़े थे। मामले में सीमा शुल्क विभाग की लापरवाही सामने आई थी। इसके बाद सीमा शुल्क आयुक्त ने नेपाल बॉर्डर पर तैनात सभी छह अधिकारियों को जांच के लिए मुख्यालय बुला लिया था।
बीती सात जुलाई को महाराजगंज जिले के निचलौल इलाके के पास एसएसबी की टीम ने डेढ़-डेढ़ टन टमाटर लदी दो गाड़ियों को रोका था। बाद में एसएसबी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षण के बाद इसकी सूचना कस्टम विभाग को दी गई। नेपाल से तस्करी कर भारत लाए गए तीन टन टमाटर को सेहत के लिए अनुपयुक्त मानकर कस्टम ने पहले तो सीज कर दिया।
इसे भी पढ़ें: दिन भर धूप ने तपाया, आधी रात से रूक-रूक कर हो रही बारिश; शहर में जलजमाव
[ad_2]
Source link