[ad_1]
![Bomb Hoax Call: नशे की हालत में कर्मचारी ने एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी कॉल की, गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार Goa Airport employee arrested for bomb hoax call latest news in hindi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/31/750x506/goa-police_1680247495.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गोवा पुलिस (फाइल फोटो)
– फोटो : Social Media
विस्तार
गोवा पुलिस ने मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर काम करने वाले एक कर्मचारी को शनिवार को एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुंदन कुमार (22) के रूप में की गई है, जो बिहार का रहने वाला है।
उत्तरी गोवा जिले के पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम करीब 4:45 बजे फोन पर हवाईअड्डे पर बम रखे जाने की सूचना दी गई। इसके बाद मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और वास्को के डाबोलिम हवाईअड्डे पर चेतावनी जारी कर दी गई, लेकिन बम की चेतावनी एक अफवाह निकली।
आरोपी ने नशे की हालत में फोन करने की बात कबूल
बाद में मोपा पुलिस ने कॉल को कुंदन कुमार के पास ट्रेस किया। वह मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कार्यरत है। बिहार के रहने वाले कुमार ने नशे की हालत में फोन करने की बात कबूल की है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
[ad_2]
Source link