[ad_1]
![Sonbhadra: पत्नी को सोता छोड़ फंदे से लटका एलआईसी एजेंट, नींद खुलते ही मच गया कोहराम LIC agent hanged leaving his wife sleeping in sonbhadra there was chaos as soon as he woke up](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/30/750x506/sonbhadra_1690699407.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मकान के बाहर खड़े परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र के इमरती कॉलोनी में रविवार सुबह एलआईसी एजेंट का शव घर में साड़ी से बने फंदे पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिजनों ने बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र के महुआंव कला निवासी संजय धर दुबे (45) पुत्र बागेश्वरी धर दुबे इमरती कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रह रहे थे। वह बीमा कंपनी में बतौर एजेंट काम करते थे। शनिवार रात खाना खाकर सभी सोने चले गए। रविवार सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो कमरे में पंखे से बंधे साड़ी से बने फंदे के सहारे संजय का शव लटकता चीख उठी।
ये भी पढ़ें: 1.40 करोड़ रुपये की डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, इसी मामले में 7 पुलिसकर्मी हुए थे बर्खास्त
करुण-क्रंदन की आवाज से आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली की मौके पर पहुंची और छानबीन की। संजय की पत्नी और अन्य बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फांसी किन कारणों से लगाई, यह पता नहीं चल सका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया
[ad_2]
Source link