[ad_1]
![Tomato Price: NCCF ने 15 दिन में दिल्ली-UP, राजस्थान में 560 टन टमाटर बेचे; 70 रुपये/किलो की दर से बिक्री जारी NCCF sells 560 tons tomatoes in last 15 days at subsidised rate in Delhi UP Rajasthan Know All About it](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/30/750x506/tomato_1690714979.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Tomato Price
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
आसमान छूती कीमतों के बीच राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) लोगों को रियायती दरों पर टमाटर उपलब्ध रहा है। इस बीच एनसीसीएफने रविवार को बताया कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में रियायती दर पर 560 टन टमाटर बेचे गए हैं। रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री अब भी जारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि खुदरा कीमतें अभी भी ऊंची बनी हुई हैं। इसकी वजह प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश बताई जा रही है।
तीनों राज्यों में 70 रुपये प्रति किलो टमाटर बेच रहा एनसीसीएफ
दरअसल, एनसीसीएफ ने 14 जुलाई को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। इसके बाद टमाटर की कीमत घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई थी। पिछले एक हफ्ते से एनसीसीएफ तीनों राज्यों में 70 रुपये प्रति किलो टमाटर बेच रहा है।
उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए लिया फैसला
टमाटर की ऊंची कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए एनसीसीएफ केंद्र सरकार की ओर से टमाटर बेच रहा है। इसके अलावा NAFED बिहार और अन्य राज्यों में रसोई के प्रमुख खाद्य पदार्थों को रियायती दामों पर लोगों तक पहुंचा रहा है। एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने बताया कि हमने 28 जुलाई तक दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लगभग 560 टन टमाटर बेचे हैं। तीनों राज्यों में बिक्री जारी है।
[ad_2]
Source link