[ad_1]
![दिल्ली में दर्दनाक हादसा: यमुना में नहाने गए पांच दोस्त डूबे, दो बचे तीन लापता; तेज बहाव में बहने की आशंका Three children who went to bathe in the Yamuna drowned in Delhi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/22/750x506/kashamara-gata-sa-yamana-ka-najara_1690034162.jpeg?w=414&dpr=1.0)
यमुना
– फोटो : शुभम बंसल (अमर उजाला)
विस्तार
बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर स्थित सिंघु गांव के नजदीक यमुना में नहाने गए तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए। हादसे के बाद इनके साथ मौजूद दो अन्य दोस्त बुरी तरह घबरा गए। डर की वजह से दोनों ने इनके परिजनों को डूबने के बारे में नहीं बताया। परिजन अपने बच्चों को ढूंढते रहे। देर रात को दोनों दोस्तों ने किशोरों के डूबने की जानकारी दी।
[ad_2]
Source link