[ad_1]
अगवानपुर। सिविल लाइंस पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर व्यवसायी पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। आरोप है कि तीन लाख रुपये दहेज में नहीं देने पर पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर विवाहिता को गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की लेकिन बच गई।
कस्बा अगवानपुर के मोहल्ला ततारपुर निवासी मोहम्मद यामीन ने सिविल लाइंस पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि 10 वर्ष पहले उसने अपनी बेटी फराह उर्फ रुखसार की शादी मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद नसीर पुत्र मोहमद फरीद उर्फ गुड्डू से की थी। शनिवार को नसीर फराह से दहेज में तीन लाख रुपये की मांग कर रहा था।
विवाहिता ने इसका विरोध किया तो नसीर ने पिता फरीद, भाई मोहम्मद तहसीन, बहन अंजुम माता निम्मी हज्जन और बहनोई रफत अली के साथ मिलकर उसको रस्सी से गला घोंटकर मारने की कोशिश की। चीख पुकार सुनकर तो पड़ोसी इकट्ठा हो गए। इस बीच ससुराल के लोग मौके से भाग निकले। जानकारी मिलने पर पीड़िता के दोनों भाई मौके पर पहुंचे। देखा कि उसके गले पर रस्सी के निशान पड़े थे। करीब 15 मिनट बाद होश आने पर बहन ने अपने भाइयों से आपबीती सुनाई।
थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link