[ad_1]
![Gorakhpur News: झोपड़ी में आग लगने से दिव्यांग की झुलसकर मौत, जिंदा जलाकर मारने का लगा आरोप Divyang burnt to death due to fire in hut at gorakhpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/31/750x506/garakhapara-samacara_1690782388.jpeg?w=414&dpr=1.0)
झोपड़ी में आग लगने से दिव्यांग झुलस गया।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में चौरीचौरा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में रविवार की देर रात एक बजे के आसपास देवीपुर निवासी सुरेंद्र यादव (28) पुत्र स्व. लालजी यादव की झोपड़ी में आग लगाई गई। जिसमे सुरेंद्र जिंदा जल गया। उसकी मौत पर उसके चाचा रामजीत व भाई योगेंद्र यादव का आरोप है कि प्रधान व उसके परिवार ने ही जिंदा जलाकर मार डाला।
घटना की सूचना पर देर रात में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर सोमवार की सुबह डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसडीएम प्रशांत वर्मा, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी व एएसपी मानुष पारीक व भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने परिजनों से भी बातचीत किया और लोगों के बयान को दर्ज किया। पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान प्रिया देवी, उसके पति वीरेंद्र व दो भसुर लालबचन व सुरेंद्र पासवान व आरोप लगाने वाले पक्ष को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, उनसे पूछताछ जारी है।
इसे भी पढ़ें: भूस्खलन से नेपाल में पोखरा-काठमांडो राजमार्ग बंद, यात्री फंसे
[ad_2]
Source link