Our Social Networks

Sambhal News: सांड ने किसान को पटककर मार डाला, पशुओं की रखवाली के लिए घेर में सो रहे थे, घर में कोहराम

Sambhal News: सांड ने किसान को पटककर मार डाला, पशुओं की रखवाली के लिए घेर में सो रहे थे, घर में कोहराम

[ad_1]

bull killed farmer Sambhal, who was field guard crop

संभल में किसान की सांड ने ली जान
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


संभल के पवांसा ब्लॉक क्षेत्र के गांव ईसापुर मूसापुर में सांड़ के हमले में किसान रामचरन सैनी (82) की मौत हो गई। वह अपने पालतू पशुओं की रखवाली के लिए घेर में सो रहे थे। घेर में घुसे सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। मृतक के बेटे हरनारायण सैनी ने बताया कि अपने पशुओं को रखने के लिए गांव के बाहरी हिस्से में घेर बना रखा है।

रविवार रात पिता वहीं थे। वह पिता के लिए खाना लेकर पहुंचा तो घेर में सांड़ मौजूद था। सांड़ ने उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों की मदद से सांड़ को भगाया। इसके बाद पिता को तलाशा तो वह जख्मी हालत में घेर के एक कोने में बैठे नजर आए। उन्होंने सांड़ के हमले की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख इलाज के लिए संभल ला रहे थे। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में घुसी, युवक की मौत

मंडी धनौरा में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में जनपद बिजनौर निवासी युवक विपिन 22 साल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल भिजवाया।

चिकित्सक ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। जनपद बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा के गांव छोईया नंगली निवासी विपिन 22 साल पुत्र मदन सोमवार की शाम बाइक से धनौरा होते हुए अमरोहा जा रहा था। फीना मार्ग पर ग्राम दिसौरा के निकट तीव्र मोड़ पर विपिन बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया।

उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई। विपिन व पीछे बैठा हिमांशु पुत्र सुखदेव घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि हिमांशु की हालत गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *