[ad_1]
मुरादाबाद। शहर के चर्चित कुशांक गुप्ता हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक पर पुलिस ने एनएसए में कार्रवाई की है। इससे पहले पुलिस खुशवंत उर्फ भीम और विकास शर्मा पर भी एनएसए में कार्रवाई की थी। मंगलवार को ललित कौशिक के जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। अब तक ललित कौशिक के खिलाफ हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर समेत अलग-अलग धाराओं में 15 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में सोनकपुर स्टेडियम के पास 12 जनवरी 2022 की रात स्पोर्ट्स सामान के कारोबारी कुशांक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुशांक के पिता अशोक कुमार गुप्ता ने बिजनौर के नूरपुर निवासी प्रियाशु गोयल और हिमांशु गोयल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे की विवेचना शुरू की तो कुशांक गुप्ता का विवाद दीन दयाल नगर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक के साथ हुआ था।
ललित कौशिक दुकान खाली कराना चाहता था। दुकान खाली करने को लेकर पूर्व में भी धमकी दी थी। जिसके बाद कुशांक गुप्ता की हत्या कराने की सुपारी दे दी गई थी। ललित कौशिक ने पाकबड़ा के गिंदौड़ा निवासी केशव शरण शर्मा और भोजपुर के हिमायूंपुर निवासी खुशवंत सिंह उर्फ भीम को इस हत्या की जिम्मेदारी दी थी। हत्याकांड की साजिश रचने में कोतवाली के रेती स्ट्रीट निवासी विकास शर्मा में शामिल था। पुलिस विकास शर्मा और खुशवंत के खिलाफ एनएसए में कार्रवाई कर चुकी थी। इसके बाद आरोपी खुशवंत सिंह उर्फ भीम और विकास शर्मा की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी हैं।
आरोपी ललित कौशिक ने भी जमानत के लिए अपने अधिवक्ता के जरिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी। जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। उससे पहले ही पुलिस ने सोमवार को ललित कौशिक के खिलाफ एनएसए में कार्रवाई की है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपी ललित कौशिक रामपुर जेल में बंद है। जेल पहुंचकर ललित कौशिक को एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) का नोटिस तामील करा दिया गया है। ललित के खिलाफ अलग अलग थानों में अब तक 15 केस दर्ज हो चुकी है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पहले ही हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है। इसके अलावा गैंगस्टर में भी केस दर्ज है।
[ad_2]
Source link