[ad_1]
![Achievers Award: डीएम ने बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को दिया अचीवर्स अवॉर्ड DM gave Achievers Award to meritorious students who performed best in board exams](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/01/750x506/23-sata-al-hanafa-sakal-ka-samamanata-chhatara-chhatarae_1690869367.jpeg?w=414&dpr=1.0)
23-सेंट अल हनीफ स्कूल के सम्मानित छात्र-छात्राएं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लक्ष्य हासिल करने वाले अचीवर्स होते हैं। यह दृढ़ निश्चय, लगन और परिश्रम हासिल होता है। ज्ञान के लिए जिज्ञासा जरूरी है। यह कहना है कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का।
जिलाधिकारी ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया।
[ad_2]
Source link