[ad_1]
![Aligarh News: हाथ से कलावा और माथे से तिलक हटवाने का कॉलेज प्रधानाचार्य पर आरोप, दी तहरीर Allegations on college principal for removing kalava from hand and tilak from forehead](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/01/750x506/tapapal-thana-algaugdhha_1690909092.png?w=414&dpr=1.0)
टप्पल थाना अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ में टप्पल कस्बा के एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पर एक छात्र व छात्रा की मां ने हाथ से कलावा हटवाने और माथे से तिलक मिटवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना पुलिस के अनुसार पूर्व में भी इस कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से ऐसी शिकायतें मिल चुकी हैं, लेकिन तब संभ्रांत लोगों ने मामलों का निस्तारण करा दिया था। अब इस मामले की जांच की जाएगी। तहरीर देने वाली महिला के अनुसार उनकी बेटी और बेटा कॉलेज में पढ़ते हैं। दोनों बच्चे भगवान भोलेनाथ के उपासक हैं। अपने माथे पर तिलक व हाथ में कलावा बांधते हैं। इस बात पर कॉलेज के प्रधानाचार्य व पीटीआई उनके बच्चों को पीटते हैं। हाथ में कलावा बांधने और माथे पर तिलक लगाने से रोकते हैं।
मंगलवार की सुबह प्रधानाचार्य ने क्लास रूम में पहुंचकर उनके बच्चों के कलावे और तिलक को हटवा दिया। उनकी बेटी को दो घंटे तक ऑफिस में बिठाकर रखा और नाम काटने की धमकी दी। इससे पहले अन्य बच्चों के साथ ही प्रधानाचार्य ऐसा ही बर्ताव कर चुके हैं।
थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को शिकायतकर्ता, छात्र-छात्राओं और प्रधानाचार्य को थाने में बुलाकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। प्रकरण में सत्यता पाई गई तो प्रधानाचार्य व अन्य दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link