[ad_1]
{“_id”:”64c96b40836624bbe0090447″,”slug”:”four-vehicles-collided-on-the-highway-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-211905-2023-08-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: हाईवे पर टकराए चार वाहन, डेढ़ घंटे लगा जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: हाईवे पर टकराए चार वाहन, डेढ़ घंटे लगा जाम Four vehicles collided on the highway](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट पर मंगलवार दोपहर कंटेनर और ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद कार और स्कूटी भी टकरा गई। जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और वाहनों को हटवाने के बाद यातायात चालू कराया। करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे दिल्ली की ओर से आ रहा ट्रक काशीपुर तिराहे से हाईवे पर चढ़ रहे कंटेनर से टकरा गया। इस दौरान एक कार और स्कूटी भी इनकी चपेट में आ गईं। कंटेनर के नीचे स्कूटी फंस गई। राहगीरों ने कंटेनर के नीचे फंसे मौलागढ़ निवासी नदीम और लक्ष्मीपुर कट्टई निवासी चांद बाबू को बाहर निकाला। कार सवार नरखेड़ा गांव निवासी मुजीब बाल बाल बच गया। ट्रक चालक मैनपुर निवासी राहुल यादव (32) को गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसओ दीपक मलिक ने बताया कि हादसे के बाद कार हाईवे पर जाम लग गया था। वाहनों को हटवाने के बाद यातायात चालू करा दिया गया है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link