[ad_1]
मुरादाबाद।
जिला स्तरीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। सप्ताह भर पहले बारिश के कारण सेमीफाइनल व फाइनल मैच स्थगित कर दिए गए थे। जोकि सेंट मीरा एकेडमी कांशीराम नगर में मंगलवार को खेले गए। बालक वर्ग में ग्रीन मीडोज की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। जबकि बालिका वर्ग में सेंट मीरा एकेडमी की टीम विजेता रही।
बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच डायमंड पब्लिक स्कूल तथा व सेंट मीरा एकेडमी कांशीराम नगर के बीच में खेला गया। इसमें कांशीराम नगर ने तीन अंक से विजय प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल एएम वर्ल्ड स्कूल व ग्रीन मीडोज स्कूल के बीच खेला गया। इसमें ग्रीन मीडोज स्कूल ने सात अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच सेंट मीरा व ग्रीन मीडोज के बीच हुआ। इसमें सेंट मीरा एकेडमी कांशीराम नगर ने दो अंक से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल सीएनएस एकेडमी व आरआरके स्कूल के बीच हुआ। इसमें आरआरके ने एक अंक से विजय प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरा मैच डायमंड पब्लिक स्कूल व ग्रीन मीडोज स्कूल के बीच हुआ। ग्रीन मीडोज स्कूल चार अंक से विजय प्राप्त कर फाइनल में पहुंचा। फाइनल मुकाबला आरआरके व ग्रीन मीडोज स्कूल के बीच हुआ। इसमें ग्रीन मीडोज ने तीन अधिक अंक प्राप्त कर विजेता तमगा पाया। तृतीय स्थान पर सीएनएस एकेडमी व डायमंड पब्लिक स्कूल रहे।
मुख्य अतिथि अमिताभ प्रकाश व विद्यालय की प्रधानाचार्य पारुल अग्रवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में धीरज कुमार, रजत कुमार, निशांत प्रकाश, संस्कार यादव, आयुषी सैनी, रजत सिंह, अमन कुमार, विनीत यादव व आध्या अग्रवाल मौजूद रहे। जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों में से टीम का चयन किया गया है। यह टीम प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इस मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक इसरार खान, मनोज शर्मा, राखी हल्दिया व अंकुर मलिक का सहयोग रहा।
[ad_2]
Source link