[ad_1]
{“_id”:”64c968141ba92a627c0e0fa9″,”slug”:”case-filed-against-friends-for-culpable-homicide-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-211971-2023-08-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: टेंपो चालक की मौत में दोस्तों पर गैर इरादतन हत्या में केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: टेंपो चालक की मौत में दोस्तों पर गैर इरादतन हत्या में केस दर्ज Case filed against friends for culpable homicide](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। पाकबड़ा के ऑटो चालक की मौत के मामले में उसके दो दोस्तों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में केस दर्ज किया गया है। चालक के पिता ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे से रुपये छीनने के बाद दोस्तों ने उसे ट्रेन के आगे धक्का दे दिया था।
पाकबड़ा के जुम्मेरात का बाजार निवासी राशिद ने बताया कि उसका बेटा जीशान टेंपो चलाता था। रविवार दोपहर करीब तीन बजे पाकबड़ा निवासी उसके दो दोस्त तालिब और शानू उसे मेला दिखाने के बहाने घर से बुलाकर ले गए। मझोला थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक के पास आरोपियों ने जीशान से रुपये छीनने के बाद उसे ट्रेन के आगे धक्का दे दिया था।
ट्रेन की चपेट में आने से जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी तो दोनों दोस्त जीशान को लेकर एपेक्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने पिता राशिद हुसैन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विप्लव शर्मा ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link