[ad_1]
![LS Polls 2024: सभी जिलों में जातिवार चौपाल लगाएंगे समाजवादी, भाजपा की टिफिन बैठकों के मुकाबले बनाई रणनीति Samajwadi Party will be caste wise meeting in all districts in Uttar Pradesh.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/26/750x506/akhilesh-yadav_1679825452.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
समाजवादी पार्टी सभी जिलों में जातिवार चौपाल लगाएगी। लोकसभा चुनाव के लिहाज से आधार बढ़ाने के लिए यह फैसला किया गया है। यह अभियान सजातीय नेताओं की मदद से चलाया जाएगा। इसके लिए उन्हें जरूरी निर्देश भी दे दिए गए हैं।
सत्ताधारी भाजपा अपना जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसमें टिफिन बैठक करके गांव-कस्बों और मोहल्लों में लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सपा भी इस तरह के अभियान में अब पीछे नहीं रहना चाहती है।
ये भी पढ़ें – प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां तेज, दो किमी के दायरे में भक्तों के लिए होंगे ये विशेष इंतजाम
ये भी पढ़ें – ईडी ने महाठग शेरपुरिया और करीबियों की 14.54 करोड़ की संपत्ति अटैच की, मर्सिडीज कार भी अटैच
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हर वर्ग में सजातीय नेताओं को सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा गया है। इन नेताओं को अपनी-अपनी जाति के लोगों के बीच जिलेवार और लोकसभा क्षेत्रवार चौपालें लगाने के लिए कहा गया है। बैठक की तिथि और समय सजातीय अपने हिसाब तय कर सकते हैं।
सपा नेतृत्व ने स्पष्ट कहा है कि इन चौपालों के माध्यम से ही नेताओं की सक्रियता का आकलन किया जाएगा। पार्टी के भीतर उनका कद भी इन चौपालों की संख्या और उनमें जुटने वाली लोगों की तादाद से तय होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले दो महीनों के भीतर यह अभियान पूरा करना होगा। पार्टी के सभी प्रमुख नेता इस अभियान में हिस्सा लेंगे और नेतृत्व को अपने काम की रिपोर्ट सौपेंगे।
[ad_2]
Source link