[ad_1]
![Ghazipur: बंटी-बबली से कम नहीं पति-पत्नी की यह जोड़ी, युवाओं को नौकरी का झांसा देकर अब तक ठग चुके 25 लाख This pair of husband and wife is no less than Bunty Babli so far RS 25 lakhs cheated jobs](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/03/750x506/ghazipur_1691062142.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी पति-पत्नी समेत तीन लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठगी और फर्जीवाड़े को काफी चतुराई से अंजाम देने वाले पति-पत्नी समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन फर्जी नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश से निर्गत फर्जी कूटरचित संविदा से स्थायीकरण का पत्र समेत कई दस्तावेज और तीन मोबाइल बरामद हुए।
पति-पत्नी बंटी-बबली की तर्ज पर जिले के कई युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर अब तक 25 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। दोनों सचिवालय के सचिव या किसी बहुत बड़े मंत्री का निजी सचिव बताकर मंत्री कोटे से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को झांसे में फंसाने का काम करते थे।
ये भी पढ़ें: ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार, आधी रात सीने में दागी थी गोली, पूछताछ में बताया कारण
पुलिस ने बैंक खातों को किया सीज
गुरुवार को एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर गिरोह का खुलासा किया। कहा कि मुखबिर की सूचना पर जंगीपुर पुलिस एवं एसओजी की टीम ने गुरुवार सुबह शातिरों को अरसदपुर के पास से धर-दबोचा। बताया कि गिरोह ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर अब तक करीब छह लोगों से करीब 25 लाख रुपये की ठगी की है।
[ad_2]
Source link