[ad_1]
![J&K: कुलगाम में लापता जवान को सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाला, ईद के बाद से था गायब, पूछताछ में सामने आएगी सच्चाई Security forces found missing jawan Javed Ahmed Wani in Kulgam](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/03/750x506/javana-javatha-ahamatha-vana_1691081276.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जवान जावेद अहमद वानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से लापता हुए सेना के जवान को सुरक्षा बलों ने ढूंढ निकाला है। सेना का जवान ईद पर छुट्टी लेकर घर आया था। शाम के समय वह घर से अपनी गाड़ी से सामान खरीदने के लिए निकला था। इसके बाद से वह लापता हो गया था। उसकी तलाश में सेना और पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी।
[ad_2]
Source link