[ad_1]
![Gyanvapi: ज्ञानवापी में कल सुबह सात बजे से ASI शुरू करेगा सर्वे, बनारस में हाई अलर्ट, सोशल मीडिया की निगरानी Gyanvapi ASI survey will start from 7 am high alert in varanasi social media monitoring](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/24/750x506/varanasi_1690202115.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ज्ञानवापी परिसर के बाहर तैनात कमांडों
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का सर्वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम शुक्रवार की सुबह सात बजे से फिर शुरू करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही जिला व पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को एएसआई के सहयोग और सुरक्षा की जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ज्ञानवापी में सर्वे के मद्देनजर जिले की पुलिस और प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट पर है। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि अदालत के आदेश का पालन कराया जाएगा। एएसआई टीम का सर्वे में हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी पहुंचीं किन्नर महामंडलेश्वर, बोलीं- अब मेरे बाबा ज्यादा दूर नहीं
पुलिस आयुक्त ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद एएसआई की टीम ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क साधा है। एएसआई की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है। टीम में आगरा, लखनऊ, दिल्ली, प्रयागराज, पटना सहित कई शहरों के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। यह टीम सुबह सात बजे से ही सर्वे में जुट जाएगी।
[ad_2]
Source link