Our Social Networks

UP: आगरा में मधुसूदन मोटर्स के निदेशक से मांगी 50 लाख की चौथ, दहशत में कारोबारी

UP: आगरा में मधुसूदन मोटर्स के निदेशक से मांगी 50 लाख की चौथ, दहशत में कारोबारी

[ad_1]

Chauth of 50 lakhs sought from the director of Madhusudan Motors in Agra

न्यू आगरा थाना, आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा की लाॅयर्स काॅलोनी (न्यू आगरा) स्थित मधुसूदन मोटर्स के निदेशक से 50 लाख रुपये की चौथ मांगी गई है। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे कारोबारी परिवार दहशत में है। उन्होंने थाना न्यू आगरा में एक नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पुरानी विजय नगर काॅलोनी निवासी अनुराग अग्रवाल ने खंदौली के गांव सैमरा निवासी विजेंद्र सिंह को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि वह लाॅयर्स काॅलोनी स्थित मधुसूदन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मेसर्स मधुसूदन व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं।

आरोप लगाया कि विजेंद्र सिंह एक साल से परेशान कर रहा है। कई बार गलत शिकायत कर चुका है। इसका वह विधिक तरीके से जवाब दे रहे हैं। उसके बारे में वो जानकारी भी जुटा रहे हैं। पता चलने पर विजेंद्र सिंह 30 जुलाई को शोरूम में घुस आया। उनके चैंबर में आकर गालीगलौज की। 50 लाख रुपये की चौथ मांगी। इसके बाद पिता और भाई सहित जान से मारने की धमकी दी। वह धमकी देकर चला गया। इससे वो दहशत में हैं।

न्यू आगरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि प्रकरण में विवेचना की जा रही है। विवाद के पीछे कोई और वजह तो नहीं है, यह पता किया जा रहा है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *