[ad_1]
मुरादाबाद। मुरादाबाद मंडल में पहले भी संदिग्ध आतंकी पकड़े जा चुके हैं। करीब पांच साल पहले एनआईए और एटीएस की टीम ने अमरोहा से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए थे। इस दौरान पिस्टल, तमंचे कारतूस सहित बारह किलो संदिग्ध आरडीएक्स बरामद किया गया था।
एनआईए और एसटीएस की टीम ने 26 दिंसबर 2018 को तड़के तीन से चार बजे के बीच शहर कोतवाली के मोहल्ला मुल्लाना, पचदरा, इस्लामनगर और नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा में छापा मारा था। जहां संयुक्त टीम की करीब दस घंटे कार्रवाई चली थी। घरों के दरवाजे तोड़कर घुसी टीम ने मोहल्ला मुल्लाना से मुफ्ती सुहैल, मोहल्ला पचदरा से इरशाद, सैदपुर इम्मा निवासी सईद और रईस समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर किया था। टीम ने इन स्थानों से चार पिस्टल, चार तमंचे, कारतूस, बारह किलो संदिग्ध आरडीएक्स बरामद किया था। गिरफ्तार पांचों संदिग्ध आतंकियों और बरामद सामान लेकर टीम वैंकटेश्वर यूनिवर्सिटी चौकी पहुंची थी। जहां पूछताछ के बाद टीम संदिग्ध आतंकियों को लेकर दिल्ली चली गई थी।
[ad_2]
Source link