[ad_1]
![संभल: तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा, डीएम साहब से बात हो गई है...यह कहकर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को दौड़ाया Electricity department team ran in Sambhal, complaint given to police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/03/750x506/sambhal_1691084639.jpeg?w=414&dpr=1.0)
संभल के सैफ खां सराय में विरोध होने पर जाती विजलेंस की टीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
संभल के कोतवाली क्षेत्र के गांव सैफखां सराय में बृहस्पतिवार सुबह बिजली चेकिंग करने पहुंची विजिलेंस टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस बीच एक व्यक्ति ने विजिलेंस टीम को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। कहा कि डीएम साहब से बात हो गई है। धमकाने वाला व्यक्ति विजिलेंस टीम की गाड़ी के पीछे दौड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
विजिलेंस टीम के प्रभारी जयशंकर ने बताया कि उन्होंने कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। वायरल हो रही वीडियो में काफी संख्या में लोग विजिलेंस टीम को घेरे हुए खड़े हैं। इस दौरान एक व्यक्ति कहता है कि तुम्हें मैं खाने नहीं दूंगा, तुम लोग चार करोड़ रुपये की वसूली कर चुके हो। आगे कहता है कि अगर चेकिंग करनी है तो महिला सिपाही लेकर आओ।
विजिलेंस टीम का एक सिपाही कहता है कि लखनऊ से बुलानी पड़ेगी। इसके बाद धमकाने वाला व्यक्ति कहता है कि तुम्हारी जांच भी लखनऊ से ही होगी। जब टीम का विरोध ज्यादा बढ़ता है तो टीम गाड़ी में बैठ जाती है। इसी दौरान धमकाने वाला व्यक्ति कहता है कि वर्दी उतरवा दूंगा, डीएम साहब से बात हो गई है। इन लोगों को लेकर जा रहा हूं।
वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाला व्यक्ति अधिकारियों का करीबी
जिले से जा चुके अधिकारियों और इस समय जिले में तैनात कई अधिकारियों का खास बताने वाला व्यक्ति ही पुलिस हिरासत में लिया गया है। चर्चा है कि आरोपी कई अधिकारियों के साथ दिखाई भी देता है। इसका ही रौब उसने विजिलेंस टीम पर गालिब किया लेकिन अब पुलिस ने हिरासत में लिया है।
चार करोड़ वसूली करने का आरोप भी जांच का विषय
गांव सैफखां सराय में विजिलेंस टीम का विरोध करते हुए कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि टीम चेकिंग करती है और थाने बुलाकर वसूली कर मामला रफा दफा कर देती है। इस दौरान ही कहा गया कि चार करोड़ की वसूली हो चुकी है। लोगों के आरोप किस हद तक सही हैं।
इसकी जांच होनी चाहिए। मालूम हो विजिलेंस टीम पहले भी वसूली के आरोप में घिरती रही है। अब इतनी बड़ी रकम का आरोप लगा है। विजिलेंस टीम प्रभारी का कहना है कि आरोप निराधार हैं। लोग चाहते थे कि चेकिंग नहीं की जाए। इसलिए उन्होंने वसूली के आरोप लगाए।
रूटीन चेकिंग के लिए सैफखां सराय गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्य में बाधा उत्पन्न की। मौके से चले आए थे। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। – जयशंकर, विजिलेंस टीम प्रभारी, संभल।
विजिलेंस टीम के साथ अभद्रता करने के मामले की शिकायत मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। – ओमकार सिंह, कोतवाली प्रभारी, संभल।
[ad_2]
Source link