[ad_1]
![भानवी ने दिखाए सबूत: राजा भैया पर पत्नी के आरोप, 'उनका है अवैध रिश्ते, रोका तो पीटा; इमरजेंसी में कराया भर्ती' Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya made serious allegations by his wife Bhanvi Singh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/09/750x506/rajabhaya-oura-bhanava-saha_1681035490.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजाभैया और भानवी सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी सिंह ने तलाक मामले में दायर अपने जवाब में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति ने तलाक मामले में प्रॉपर्टी एंगल का झूठ गढ़ा है। उन्होंने खुलासा किया कि अवैध रिश्ते व प्रताड़ना का लगातार विरोध किया। इसी विरोध के चलते पति राजा भैया ने पहले मारपीट की, डराया धमकाया और फिर तलाक का मुकदमा दायर कर दिया।
[ad_2]
Source link