[ad_1]
![UP Vidhanbhawan: मानसून सत्र में नए रूप में नजर आएगा यूपी विधानभवन, पटल को दिया गया नया रूप UP Vidhanbhawan will be seen in a new look in monsoon session.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/05/750x506/up-vidhansabha_1691218311.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मानसून सत्र से पहले विधानभवन की गैलरी में हुई सजावट।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मानसून सत्र में विधानभवन नए रूप में नजर आएगा। मुख्य प्रवेश द्वार से गैलरी तक दीवार के दोनों ओर लगी एलईडी स्क्रीन पर सदन में बोलते विधायक और मंत्री नजर आएंगे। विधानसभा के पटल को भी नया रूप दिया गया है।
विधानसभा के डिजिटल कॉरिडोर का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की उपस्थिति में करेंगे।
ये भी पढ़ें – 15 अगस्त तक आ सकती है भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की सूची, जातीय और क्षेत्रीय संतुलन में फंसा पेंच
ये भी पढ़ें – 21 से 23 जनवरी के बीच हो सकती है प्राण प्रतिष्ठा, एक महीने तक लाखों लोगों को बंटेगा प्रसाद
गैलरी की दीवारों पर विधानसभा के ऐतिहासिक क्षणों की फोटो लगाई जाएंगी। बता दें, इससे पहले बजट सत्र में एक डिजिटल गैलरी बनाई गई थी। डिजिटल गैलरी में विधानसभा के इतिहास का चित्रण किया गया है।
[ad_2]
Source link