[ad_1]
![UP News: तो लोग मंदिरों में बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे, आजमगढ़ में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोला भाजपा पर हमला people will start searching for Buddhist monasteries in temples Swami Prasad Maurya attacked BJP](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/05/750x506/azamgarh_1691252618.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आजमगढ़ में स्वामी प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सामाजिक न्याय सम्मेलन में भाग लेने शनिवार को आजमगढ़ आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लोगों से अपील की कि भाजपा की साजिश से सावधान रहें। कहा कि भाजपा कभी हिंदू-मुस्लिम तो कभी मंदिर-मस्जिद की दुहाई देती है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर भाजपा एक धर्मस्थल में दूसरा धर्मस्थल खोजेगी तो इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए आने वाले दिनों में कुछ लोग मंदिरों में बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे।
सपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से लोकतंत्र जिंदाबाद हुआ है। लोगों का विश्वास न्यायपालिका पर बढ़ा है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के प्रदेश की 80 सीटों पर जीत के दावे पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि यह केशव प्रसाद नहीं बोल रहे बल्कि यह उनका सत्ता का घमंड बोल रहा है।
ये भी पढ़ें: दो सितंबर तक दाखिल करें ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट, जिला अदालत का एएसआई को आदेश
भाजपा से ज्यादा कोई पक्षपात नहीं करता
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मकसद है कि देश में अमन चयन कायम रहे। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई की बात आगे बढ़ती रहे। सामाजिक न्याय के बहाने कुछ राजनीतिक दलों के परिवारवादी बनने की बात पर स्वामी प्रसाद प्रसाद ने कहा कि यह भाजपा की चाल है। भाजपा से ज्यादा कोई पक्षपात नहीं करता है।
[ad_2]
Source link