[ad_1]
![Bareilly: कांवड़ यात्रा की अनुमति निरस्त, जोगी नवादा-चक महमूद में कड़ा पहरा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर Police force deployed in Bareilly Jogi Nawada and Chak Mehmood](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/06/750x506/police-force_1691286120.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जोगी नवादा में एसपी सिटी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति न देने के बाद अब पुलिस-प्रशासन का पूरा जोर इस रविवार माहौल दुरुस्त रखने पर है। इसलिए चक महमूद और जोगी नवादा की ओर जाने वाले हर रास्ते और अंदर की गलियों में पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है। छतों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है। यहां आने जाने वालों से उनकी पहचान पूछी जा रही है। बाहरी लोगों के मोहल्ले में आने पर आधार कार्ड देखकर नाम-पता नोट किया जा रहा है।
जोगी नवादा और चक महमूद में पिछले दो रविवार को बवाल हो चुका है। पहली बार में कांवड़ यात्रियों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया था। दूसरी बार में कांवड़ यात्रा के दौरान फायरिंग होने पर लाठीचार्ज कर दिया गया। उस मामले में तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी का लखनऊ पीएसी में ट्रांसफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित कर दिए गए।
ये भी पढ़ें- घर को बनाया टॉर्चर रूम… मासूम की मौत: पड़ोसी के मकान के अंदर खौफनाक मंजर देख कांपा लोगों का कलेजा
तीसरे रविवार को कोई व्यवधान न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने चक महमूद से जोगी नवादा होकर कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी। शनिवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में सीओ तृतीय व बारादरी इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया। सभी प्रमुख रास्तों के साथ ही गलियों तक में बैरिकेडिंग की गई है।
[ad_2]
Source link