[ad_1]
![मुरादाबाद: शहर में कई जगह बिजली गुल, लोगों ने की विभाग के खिलाफ नारेबाजी, विभाग बोला- बारिश से हुई परेशानी Power cuts many places in Moradabad, people protested against department](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/05/750x506/moradabad-protest_1691220590.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर में लगातार हो रही अघोषित कटौती से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों के कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं। खुशहालपुर अलकनंदा कॉलोनी समेत अन्य जगहों पर घंटों कटौती होने से लोग उग्र हो गए। उन्होंने छोटा मंदिर के पास एकत्र होकर जाम लगा दिया।
विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने व्यवस्था में जल्द सुधार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिन से लगातार परेशानी बनी हुई है। इससे पहले तेज बारिश के कारण बृहस्पतिवार देर रात को शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई थी।
शुक्रवार सुबह 4:30 बजे बारिश रुकने के बाद बिजली आई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच साढ़े तीन घंटे तक लोग गर्मी से जूझते रहे। इसके बाद भी दिन में कई बार बुद्धि विहार, मझोला, दिल्ली रोड, मंडी समिति, कांठ रोड, आशियाना, टाउन हॉल, रामगंगा विहार, कटघर, पीतलबस्ती, जीआईसी, कानून गोयान, दौलतबाग समेत तमाम मोहल्लों में बिजली की आवाजाही लगी रही।
टाउन हॉल क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने रात में कंट्रोल रूम के नंबर फोन भी किया लेकिन जवाब नहीं मिला। इस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में फाल्ट के कारण करंट से एक गाय की मौत भी हो गई। लोगों ने नगर निगम की टीम बुलाकर गाय का शव हटवाया। बृहस्पतिवार देर रात एक बजे बिजली जाने के कुछ देर बाद ही बिजलीघरों के फोन घनघनाने शुरू हो गए।
तेज बारिश के कारण विद्युत कर्मियों को फाल्ट ढूंढने में भी समय लगा। बारिश हल्की होने के बाद ही पता लगाया कि समस्या कहां है। इसके बाद टीम ने जगह जगह फाल्ट दुरुस्त कि और सप्लाई सुचारू की।
कुछ क्षेत्रों में पानी भर जाने के कारण एहतियातन सप्लाई रोकी गई। शहर के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि तेज बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में फाल्ट हुए थे, टीम ने मेंटिनेंस के बाद सप्लाई शुरू करा दी।
[ad_2]
Source link