Our Social Networks

Udit Raj: ‘पाकिस्तान में ISI की तरह भारत में राजनीति को प्रभावित कर रही ईडी’, कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप

Udit Raj: ‘पाकिस्तान में ISI की तरह भारत में राजनीति को प्रभावित कर रही ईडी’, कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप

[ad_1]

congress leader udit raj compare ed cbi with isi influence politics claim india following pakistan model

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व सांसद डॉ. उदित राज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस नेता उदित राज ने पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई की तुलना ईडी से की है। उदित राज ने कहा है कि जिस तरह से आईएसआई पाकिस्तान की राजनीति को नियंत्रित करती है, अब उसी तरह की भूमिका ईडी भारत में निभा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत भी पाकिस्तान मॉडल की राह पर आगे बढ़ रहा है। 

‘राजनीति को प्रभावित कर रहीं ईडी सीबीआई’

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने एक बयान में कहा है कि मैं पाकिस्तान से तुलना नहीं कर रहा हूं, पाकिस्तान एक असफल लोकतंत्र है, जिसे आईएसआई नियंत्रित करती है, लेकिन एक तरह से देखें तो हम कह सकते हैं कि हम भी पाकिस्तान मॉडल की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग, वही भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान में आईएसआई निभाती है।  उदित राज ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति को आईएसआई नियंत्रित करती है और यहां ईडी कर रही है। 

‘ईडी के डर से भाजपा में शामिल हो रहे नेता’

कांग्रेस नेता ने कहा कि ईडी के डर की वजह से कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उदित राज ने छगन भुजबल, अजित पवार, नारायण राणे, प्रफुल्ल पटेल जैसे नेताओं के नाम भी गिनाए। पूर्व सांसद ने कहा कि जो नेता ईडी के मामलों में फंसे थे, वो भाजपा में शामिल हो रहे हैं और उनके खिलाफ मामले बंद हो जाते हैं। जिस तरह आईएसआई, जिसे चाहती है सत्ता में ले आती है और जिसे चाहती है उसे सत्ता से बाहर कर देती है, उसी तरह ईडी, सीबीआई भारतीय राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं। 






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *