[ad_1]
![Nuh Violence: नूंह में सोमवार को कर्फ्यू में दी जाएगी चार घंटे की ढील, बैंक और एटीएम भी खुलेंगे Curfew will be relaxed for four hours in Nuh on Monday banks and ATMs will also open](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/06/750x506/arathhasanaka-bl-ka-tama_1691342797.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अर्धसैनिक बल की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नूंह में हिंसा के बाद से अब हालात सामान्य हो रहे हैं। लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में लौटने लगे हैं। बीते तीन-चार दिनों से यहां शांति है। हालांकि अभी कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कहा कि सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक (चार घंटे) लोगों की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। इसके अलावा बैंक और एटीएम भी खोले जाएंगे।
[ad_2]
Source link