[ad_1]
![ACC Emerging Asia Cup: भारत-पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को, नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: India-A vs Pakistan-A match on 19th July; Yash Dhull vs Mohammad Haris](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/17/750x506/acc-mens-emerging-teams-asia-cup-2023-acc-emerging-asia-cup-2023-india-a-vs-pakistan-a-ind-vs-pak_1689612651.jpeg?w=414&dpr=1.0)
यश ढुल और शाहनवाज दहानी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एक तरफ जहां पाकिस्तान एशिया कप के मैचों को लेकर ड्रामा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका में एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट 50 ओवर का है और उभरते सितारों के लिए है। यश ढुल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सोमवार को नेपाल को नौ विकेट से हरा दिया। यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले टीम ने यूएई को भी हराया था। लगातार दो जीत के साथ टीम इंडिया ने ग्रुप-बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब 19 जुलाई यानी बुधवार को उसका सामना कोलंबो में पाकिस्तान से होगा।
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने 39.2 ओवर में 167 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया-ए ने 22.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा को उनकी 87 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
[ad_2]
Source link