Our Social Networks

Agniveer: कांग्रेस का आरोप- अग्निवीर को सैन्य सम्मान के साथ नहीं दी अंतिम विदाई, निजी एंबुलेंस में भेजा शव

Agniveer: कांग्रेस का आरोप- अग्निवीर को सैन्य सम्मान के साथ नहीं दी अंतिम विदाई, निजी एंबुलेंस में भेजा शव

[ad_1]

Congress allegation- Agniveer was not given military honors, dead body sent in pvt ambulance

Agniveer
– फोटो : Amar Ujala/ Himanshu Bhatt

विस्तार


अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती हुए पंजाब के रहने वाले अमृतपाल सिंह, 11 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट शहीद हो गए थे। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि उनके पार्थिव शरीर को भी आर्मी वाहन के बजाए प्राइवेट एंबुलेंस से लाया गया है। ये देश के शहीदों का अपमान है। देश के लिए शहीद होने वाले अमृतपाल सिंह को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई भी नहीं दी गई।

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा है, पंजाब के रहने वाले अमृतपाल सिंह, अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती हुए थे। वे कश्मीर में तैनात थे और इसी सप्ताह गोली लगने से अमृतपाल सिंह शहीद हो गया। दुखद ये है कि देश के लिए शहीद होने वाले अमृतपाल को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई भी नहीं दी गई। उनका पार्थिव शरीर एक आर्मी हवलदार और दो जवान लेकर आए। इसके अलावा आर्मी की कोई यूनिट तक नहीं आई। यहां तक कि उनके पार्थिव शरीर को भी आर्मी वाहन के बजाए प्राइवेट एंबुलेंस से लाया गया। ये देश के शहीदों का अपमान है।

पंजाब के गांव कोटली कलां के अग्निवीर अमृतपाल सिंह का पार्थिव शरीर, जब उनके घर पहुंचा तो पूरा गांव शोक में डूब गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से बलिदानी को अंतिम विदाई दी। उस वक्त सेना की तरफ से शहीद को सलामी देने के लिए कोई यूनिट नहीं पहुंची। ग्रामीणों के आग्रह करने पर पंजाब पुलिस ने शहीद को सलामी दी। राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह के बलिदान पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, यह देश के लिए और खासतौर पर शहीद के परिवार के लिए अपूर्णनीय क्षति है। पंजाब सरकार, शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। राज्य सरकार की नीति के मुताबिक, पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता दी जाएगी।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *