[ad_1]
![Agra: ट्रेलर से फिसलकर पूर्व मंत्री की कार पर गिरी भारी भरकम मशीन, गंभीर रूप से घायल; अस्पताल में भर्ती machine slipped from trailer and fell on former minister car In Agra injuring him](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/28/agra-taralra-sa-fasalkara-parava-matara-ka-kara-para-gara-bhara-bharakama-mashana-gabhara-nprpa-sa-ghayal_1695868522.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Agra: ट्रेलर से फिसलकर पूर्व मंत्री की कार पर गिरी भारी भरकम मशीन, गंभीर रूप से घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पूर्व मंत्री दयाराम प्रजापति सोमवार को एक हादसे में बाल-बाल बचे। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के राधा नगर में चढ़ाई पर ट्रेलर से फिसलकर हाइड्रा की मशीन पूर्व मंत्री की कार पर गिर गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान पूर्व मंत्री मामूली रूप से चोटिल हो गए। हादसे में एक बाइक भी दब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर दिया। वहीं पूर्व मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रात करीब 9 बजे की है। राधा नगर निवासी दयाराम प्रजापति अपने गनर अतुल के साथ क्रेटा कार से मोहल्ले में ही स्थित अपने इंस्टीट्यूट पर जा रहे थे। मार्ग पर चढ़ाई होने की वजह से कार ऊपर चढ़ रही थी। वहीं ट्रेलर ढलान से उतरकर आ रहा था। उसमें हाइड्रा की मशीनरी लोड थी।
यह भी पढ़ेंः- UP: दिल्ली में प्राइवेट नौकरी तो कभी गांव में टाइम पास…फिर भी शौक अमीरों वाले, अय्याशी ने बना दिया ISI एजेंट
अचानक ढलान पर दो मशीन ट्रेलर से पूर्व मंत्री की कार के पिछले हिस्से पर गिर गईं। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार दयाराम प्रजापति चला रहे थे। गनर बगल की सीट पर बैठा था। पूर्व मंत्री को चोट लगी। वहीं एक बाइक सवार चोटिल हो गया। इस दौरान एक भवन की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ेंः- UP: इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती…फिर मिलने को बुलाया, कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म; अब ढूंढ रही पुलिस
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ट्रेलर का चालक भाग निकला। लोगों के जुटने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर ट्रेलर को हटवाया। थानाध्यक्ष ट्रांस यमुना सुमनेश विकल ने बताया कि घायल पूर्व मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रेलर में मशीन रखी थी। मगर, सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे।
[ad_2]
Source link