[ad_1]
![Agra: आपका पासपोर्ट कूरियर करना है, खाते में पांच रुपये भेज दें...और फिर मिनटों में अकाउंट हो गया साफ case of fraud of one lakh rupees in name of sending courier has come to light in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/09/05/cyber-crime_1567690309.jpeg?w=414&dpr=1.0)
साइबर क्राइम (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में साइबर अपराधी लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। अब पासपोर्ट भिजवाने के लिए कोरियर सर्विस के व्यक्ति ने खाते में पांच रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के बाद एक लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सदर थाना क्षेत्र के डिफेंस एस्टेट निवासी कुलतार सिंह का कहना है कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। 25 सितंबर को उनके पास पासपोर्ट ऑफिस से मैसेज आया कि आपका पासपोर्ट अटैच कर दिया गया है। ट्रैकिंग के लिए नंबर भी भेजा गया।
यह भी पढ़ेंः- सीएम का आगरा दौरा: सांसद ने की यमुना पर बैराज स्टेडियम और भूमिगत मेट्रो की पैरवी, स्मारकों में विकास का जिक्र
ट्रैकिंग करने पर कोरियर कंपनी से फोन आया कि पासपोर्ट भिजवाने के लिए पांच रुपये बैंक खाता (जिसका नंबर दिया गया) में भेज दें। इस पर उन्होंने पांच रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। जयपुर से बैंक से कॉल आने पर उन्हें खाते से धनराशि निकाले जाने की जानकारी हुई।
[ad_2]
Source link