[ad_1]
![Agra: झोलाछाप ने ऑपरेशन से कराया प्रसव, नवजात की मौत और प्रसूता की भी हालत नाजुक quack got delivery done through operation In Agra after which newborn died and condition of mother critical](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/04/17/newborn-found-in-nagaur_1650179360.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नवजात
– फोटो : Social Media
विस्तार
ताजनगरी आगरा के बाह में झोलाछाप ने गर्भवती का प्रसव करा दिया। इससे नवजात की मौत हो गई। प्रसूता की हालत गंभीर है। प्रसूता के पति ने सीएचसी की स्टाफ नर्स पर कमीशन के लिए झोलाछाप के यहां भेजने का आरोप लगाते हुए सचिव स्वास्थ्य, डीएम और सीएचसी के अधीक्षक को पत्र भेजकर झोलाछाप-स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की मांग की है।
जैतपुर थाना क्षेत्र के करनपुरा गांव के अरुण कुमार ने शिकायती पत्र में लिखा है कि पांच सितंबर को पत्नी गीता को प्रसव के लिए जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर ले गए थे। स्टाफ नर्स ने प्रसव नहीं हो पाने की बात कही। आरोप है कि स्टाफ नर्स ने आशा को बुलाकर कमीशन के लिए बाह के कैंजरा रोड स्थित नर्सिंग होम पर भेज दिया। यहां पर झोलाछाप ने ऑपरेशन कर दिया, इससे नवजात बेटे की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- तलाकशुदा महिला से हैवानियत: बंधक बनाकर लूटी आबरू, बोला-‘मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके फेंक दूंगा’
[ad_2]
Source link