[ad_1]
![Agra: परमिट नियमों को तोड़कर दौड़ रहे बस और ऑटो, फुटकर सवारी बैठाने वालों पर आरटीओ मेहरबान Buses and autos are running breaking permit rules in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/25/cara-gaya-oita_1690252984.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ऑटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में प्राइवेट बस और ऑटो के लिए संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से परमिट जारी किया जाता है। परमिट के कई नियम भी होते है। इन नियम का पालन प्राइवेट बस और ऑटो चालक नहीं कर रहे है। आरटीओ की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाना मुश्किल नजर आ रहा है।
परिवहन निगम और संभागीय परिवहन विभाग डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करता है। इसके बाद भी जिले में 250 से अधिक बसें परमिट नियमों का उल्लंघन कर संचालित की जा रही हैं। यह बस आईएसबीटी, बिजलीघर, रामबाग और शाहगंज चौराहे से चल रही हैं। इन पर आरटीओ में तैनात अधिकारियों की मेहरबानी बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः- UP: दो बच्चों की मां को हलवाई से हुआ इश्क, परवान चढ़ा प्रेम तो उठाया ऐसा कदम…, शर्मसार हो गए परिवार के लोग
कोई भी प्राइवेट बस या ऑटो फुटकर सवारी नहीं बैठा सकता। इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा। सवारियों की संख्या भी निर्धारित होती है। ऑटो में पीछे की तरफ तीन और आगे चालक को बैठने की अनुमति होती है। इसके बाद भी आठ-आठ सवारी बैठाई जा रही हैं। फुटकर सवारी बैठाने के चक्कर में चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: मुठभेड़ में वाहन चोर गिरोह का बदमाश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार… साथी फरार; लूटा गया ट्रक बरामद
डग्गमार बसों के खिलाफ चालान की कार्रवाई होती है। बेलगाम ऑटो वालों पर भी अभियान चलाकर शिकंजा कसा जाएगा। -केडी सिंह, आरटीओ (प्रवर्तन)
[ad_2]
Source link