[ad_1]
![Agra Crime: पुलिस को 7 साल से दे रहा था चकमा, 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा; पैर में लगी गोली Agra police has arrested the prize crook who was absconding for 7 years in an encounter](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/04/agra-news_1693808616.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घायल बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास के पास मलपुरा क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अपराधी सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वह 7 साल से जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा था। उस पर 6 मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें – Piles: इन चीजों का सेवन दे रहा बवासीर का दर्द, 2 घंटे लगातार न बैठें; 16 साल की उम्र है तो भी न करें नजर अंदाज
मुखबिर से मिली थी सूचना
एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि देर शाम पुलिस व सर्विलांस टीम से सूचना मिली थी कि सुरजीत रोहता नहर होते हुए मलपुरा की ओर जा रहा है। चेकिंग के दौरान मलपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने एक बाइक सवार को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने की कोशिश की। इस पर उसने तमंचे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में सुरजीत के पैर में गोली लग गई।
ये भी पढ़ें – UP: शादी के 17 साल बाद पत्नी को पसंद आया दूसरा धर्म, पति ने किया विरोध तो बोली- इसमें है बहुत सुकून
तमंचा भी हुआ बरामद
50 हजार के इनामी बदमाश सुरजीत सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस को 1 तमंचा, 1 बाइक और दो कारतूस बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें – प्यार के बदले मिली मौत: प्रेमिका के घर गया था युवक, बोलेरो में लौटकर आई लाश; एक गलती से खुल गया कत्ल का राज
दर्ज हैं ये मुकदमे
मलपुरा के बाद गांव निवासी रामप्रकाश पर 9 सितंबर, 2016 को जानलेवा हमला हुआ था। उन्हें सुरजीत ने गोली मारी थी। मामले में जानलेवा हमला व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। वह तभी से फरार चल रहा था।
[ad_2]
Source link