Our Social Networks

Agra News: भाई को राखी बांधने जा रही महिला टेंपो से उतरते ही सड़क पर गिरी, हो गई मौत

Agra News: भाई को राखी बांधने जा रही महिला टेंपो से उतरते ही सड़क पर गिरी, हो गई मौत

[ad_1]

woman died on road as soon as she got down from tempo In Agra who was going to tie Rakhi to her brother

Agra News: शीला (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे भाई को राखी बांधने जा रही महिला को टेंपो से उतरने के बाद चक्कर आया। वह वहीं सड़क पर गिर गई। जब तक तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। वह शव लेकर वापस लौट गए।

हादसा शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांधी चौराहे पर हुआ। यहां मौजूद लोगों ने बताया महिला एक ऑटो से उतरी, इसके बाद वह ऑटो चालक को किराया देने लगी। तभी अचानक महिला को चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़ी, आसपास के दुकानदारों ने महिला को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां मौजूद डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: वायदा पूरा करने में हांफी रोडवेज, बसों की कमी से बस स्टैंड पर जूझती रहीं बहनें; यात्री हुए परेशान

जानकारी के मुताबिक मृत महिला शीला पत्नी मुरारी लाल (45), जो रक्षा बंधन के अवसर पर भाई को राखी बांधने के लिए अपने गांव नगला सूरजभान से मायके मायके नगला खटखट के लिए जा रही थी। मृतक महिला बड़ा गांव से शमशाबाद के गांधी चौराहे तक जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी। घटना की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए और महिला के शव को लेकर गांव लौट गए। महिला की मौत के कारण का पता नहीं चल सका।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *