[ad_1]
![Agra Weather News: सड़कें नहर तो गली बनीं तलैया...घर और दुकानें हुईं पानी-पानी, नगर निगम के दावे धराशायी Torrential rain in Agra flooded roads streets houses and shops](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/24/750x506/agra-weather-news-saugdhaka-nahara-ta-gal-bna-talyaghara-oura-thakana-haii-pana-pana_1692847663.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Agra Weather News: सड़कें नहर तो गली बनीं तलैया…घर और दुकानें हुईं पानी-पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। हाईवे हो या शहर की सड़कें, गलियां हों या घर और दुकानें, जिधर देखो पानी ही पानी नजर आया। सड़कें नहर तो गलियां तलैया बन गईं। सुबह 7:15 बजे शुरू हुई बारिश चार घंटे तक हुई तो लगातार दूसरे दिन नगर निगम कठघरे में खड़ी नजर आई। जाम और गंदे पानी में फंसी जनता तो कोस ही रही थी। उधर, मेयर को खुद कहना पड़ा कि नाला सफाई में केवल खानापूर्ति की गई है।
नाले चोक होने से दिल्ली नेशनल हाईवे, अलीगढ़ हाईवे, ग्वालियर हाईवे, जयपुर हाईवे, एमजी रोड, यमुना किनारा रोड, ग्वालियर रोड, देवरी रोड, मदिया कटरा रोड, धनौली रोड, अवधपुरी समेत प्रमुख सड़कें दोपहर तक पानी में डूबी रहीं। घंटों तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। नालों की सफाई में ढिलाई की गई। अमर उजाला ने मई और जून में अधिकारियों को इस लापरवाही के लिए चेताया भी था।
[ad_2]
Source link