[ad_1]
![Agra: थाने से भाग गए लूट के आरोपी, मामले की जांच शुरू; दर्ज किए गए पुलिसकर्मियों के बयान Investigation started in case of escape of accused from thana in Agra Statements recorded of policemen](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/10/varathata-ka-btha-bhagata-ltara_1660146623.jpeg?w=414&dpr=1.0)
लुटेरे (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में थाना ट्रांस यमुना से लूट के आरोपी के भागने के मामले में सोमवार को पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि आरोपी को हिरासत में लिए जाने की लिखापढ़ी नहीं होने से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। एसीपी छत्ता आरके सिंह अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपेंगे।
फरह, मथुरा निवासी सलमान को ट्रांस यमुना पुलिस ने पकड़ा था। फरह पुलिस ने सूचना दी थी। आरोपी को थाना लाया गया। सलमान लूट के मामले में वांछित था। फरह पुलिस के आगरा आने से पहले ही आरोपी थाने से भाग निकला था। हालांकि बाद में पकड़ लिया गया था। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया था। इस पर जांच के आदेश किए गए।
यह भी पढ़ेंः- Agra: सैलानियों में ताजमहल की दीवानगी, तीन दिन में सवा लाख से ज्यादा ने निहारा; किला व सीकरी भी रहे गुलजार
सोमवार को एसीपी छत्ता ने पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए। आरोपी के थाने से भागने के समय पहरा ड्यूटी किसकी थी? मुंशी कौन-कौन था? यह सब पता किया गया। इन सभी के बयान लिए गए। एसीपी अपनी रिपोर्ट डीसीपी सिटी को सौपेंगे। लापरवाही पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
[ad_2]
Source link