[ad_1]
![Air Pollution: दिल्लीवासी इस सप्ताह लेंगे साफ हवा में सांस, पूरे एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की वायु सबसे साफ Delhiites will breathe clean air throughout the week due to rain Greater Noida cleanest air in NCR](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/30/750x506/thall-ma-safa-haii-vaya_1690727227.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिल्ली में साफ हुई वायु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी में रहने वाले लोगों ने रविवार को साफ हवा में सांस ली। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 65 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी। सोमवार को भी वायु गणुवत्ता संतोषजनक रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
[ad_2]
Source link