[ad_1]
![Aligarh: आरएमपीयू परिसर में होगी पढ़ाई, 15 सितंबर तक शिक्षकों से मांगे आवेदन Studies will be held in RMPU campus](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/23/raja-mahathara-paratapa-saha-yanavarasata-algaugdhha_1682222239.png?w=414&dpr=1.0)
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से परास्नातक स्तर पर हिंदी, समाजशास्त्र व राजनीतिशास्त्र विषयों में अध्ययन-अध्यापन कार्य शुरू होगा।
विवि के कुलसचिव डॉ महेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्वालय, अनुदानित, राजकीय महाविद्वालय से सेवानिवृत्त शिक्षकगण की अध्यापन कार्य के लिए सूची बनेगी। इच्छुक शिक्षकों से आवेदन 15 सितंबर तक मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर पर पांच सौ रुपये प्रति व्याख्यान, एसोसिएट प्रोफेसर स्तर पर छह सौ रुपये प्रति व्याख्यान, प्रोफेसर स्तर पर सात सौ रुपये प्रति व्याख्यान दिए जाएंगे।
[ad_2]
Source link