[ad_1]
![Aligarh: छह साल की बच्ची का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा, आरोपी और उसके दो भाई हिरासत में Dead body of six year old girl found](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/26/ghatana-ka-bra-ma-btata-esaesapa-kalnathha-nathana_1695752588.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घटना के बारे में बताते एसएसपी कलानिधि नैथानी
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
मजदूर की बच्ची दोपहर से लापता थी। परिवार ने बहुत ढूंढा, पर बच्ची का कहीं पता नहीं चला। देर रात बच्ची का शव बरामद हुआ है। बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
अलीगढ़ के तुर्कमान गेट इलाके में किराये के मकान में रहने वाले मजदूर परिवार की छह साल की बच्ची दोपहर से लापता थी। परिजन उसकी खोज में जुटे हुए थे। देर रात बच्ची का शव बरामद किया गया है। बच्ची की हत्या की गई है और दुष्कर्म का भी अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली नगर क्षेत्र में गुमशुदा बालिका के संबंध में चन्द घण्टे के अंदर घटना का सफल अनावरण किया गया है। बालिका की हत्या करने वाले पड़ोसी युवक सुआलिन को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। मृतका व युवक सभी एक ही धर्म से हैं और पड़ोसी हैं। सुआलिन के अलावा उसके दो भाई रिजवान व अतीक को भी पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि बच्ची जिस घर में रहती थी, उसके पास वाले मकान की छत मिली हुई हैं। उसकी छानबीन की गई। छत पर बाथरूम से लगता हुआ एक कमरा है, जिसमें बच्ची का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। तीनों से पूछताछ किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link