[ad_1]
![Aligarh Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर वोल्वो बस ने दो कारों को मारी टक्कर, महिला समेत चार की मौत और छह घायल Volvo collides with two cars on Yamuna Expressway in Tappal Aligarh four Died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/24/750x506/kashhatagarasata-kara-oura-bsa_1690194402.jpeg?w=414&dpr=1.0)
क्षतिग्रस्त कार और बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेस पर एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था, तभी पीछे से वोल्वो बस ने कार में टक्कर मार दी। इस बीच एक दूसरी कार भी बस की चपेट में आ गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुरी तरह लोग कार में ही फंस गए। किसी तरह कार से लोगों को निकाला गया। घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[ad_2]
Source link