[ad_1]
![Aligarh News: एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 175 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण, फूंका कुलपति का पुतला Vice Chancellor effigy burnt](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/05/750x506/aagara-yanavarasata-ka-kalpata-ka-patal-jalkara-varathha-paratharashana-karata-chhatara-nata-blthava-cathhara-sata-jaya-yathava_1691260138.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करते छात्र नेता बलदेव चौधरी सीटू, जय यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. बीआर आंबेडकर विवि आगरा से संचालित एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 175 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए। इन विद्यार्थियों ने विवि आगरा के कुलपति का पुतला एसवी कॉलेज के गेट पर फूंक दिया। पुतला फूंकने की खबर पर कॉलेज के गेट पर पुलिस फोर्स तैनात थी।
शनिवार को छात्र नेता बल्देव चौधरी सीटू, जय यादव और इमरान के नेतृत्व में गेट पर छात्र-छात्राएं एकत्र थीं। बलदेव चौधरी ने कहा कि एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्रों की पुनर्परीक्षा डॉ. आंबेडकर विवि आगरा ने कराई थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया गया और नतीजे घोषित कर दिए गए। इसमें कॉलेज के 175 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हो गए।
इसके विरोध में 19 जुलाई को एसवी कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। 28 जुलाई को प्राचार्य का घेराव भी किया गया था। जिसके बाद आश्वासन मिला कि जल्द ही सुधार कर नतीजे घोषित होंगे, लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। नतीजे में देरी होने से विवि के कुलपति का पुतला फूंका गया।
छात्र नेताओं ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित करें और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया जाए। अन्यथा छात्र-छात्राएं आगे रणनीति तय कर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। छात्र इमरान व जय यादव ने कहा कि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर अरुण शर्मा, निखिल, रितिक सैनी, अरविंद, अब्दुल गाजी, इमरान, पवन, सोनू कुमार, पुनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link