[ad_1]
![Aligarh News: हाईस्कूल टॉपर दीया को मिला प्रभा देवी अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड, समिति ने उन्हें दी 1109वीं साइकिल High school topper Diya received Prabha Devi Agarwal Memorial Award](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/25/750x506/saiikal-bhata-karata-paratana-chhatara-samata-ka-pathathhakara_1692968130.jpeg?w=414&dpr=1.0)
साईकिल भेंट करते पुरातन छात्र समिति के पदाधिकारी
– फोटो : स्वयं
विस्तार
पुरातन छात्र समिति ने माहेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज में 10वीं की टॉपर छात्रा दीया वार्ष्णेय को प्रभा देवी अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड के रूप में साइकिल भेंट की। यह समिति की ओर से 1109वीं साइकिल है। इससे पहले समिति 1108 साइकिलें भेंट कर चुकी है।
मुख्य अतिथि मित्र मंडल धर्म कांटा के संचालक राजकुमार अग्रवाल ने दीया को सिविल इंजीनियर बनने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अतुल कुमार अग्रवाल, पुरातन छात्र समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप के गुप्त, दिनेश कुमार वार्ष्णेय, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय, प्रदीप ख्यालीराम, प्रधानाचार्या इंदु गौतम, स्वाति गुप्ता, पुरातन छात्र समिति नवातन की अध्यक्ष साक्षी सैनी, अतुल कुमार, नेहा सिंह, झलक गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
[ad_2]
Source link