[ad_1]
![Aligarh News: आरएएफ जवान से दिनदहाड़े लूट, चंद घंटों में तीन बदमाश गिरफ्तार RAF jawan robbed in broad daylight](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/11/12/750x506/loot-in-jodhpur-rajasthan-news_1668221642.jpeg?w=414&dpr=1.0)
लूट प्रतीकात्मक
– फोटो : Social Media
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के रामघाट रोड के किशनपुर के पास रविवार दोपहर आरएएफ जवान से बाइक सवारों ने बैग लूट लिया। इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चंद घंटों में तीन बदमाशों को रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लूटा गया बैग मय नकदी आदि के बरामद हो गया।
आरएएफ रामघाट रोड बटालियन में तैनात गजेंद्र सिंह क्वार्सी चौराहे से टिर्री में सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान किशनपुर के पास बाइक सवार तीन बदमाश झपट्टा मारकर उनका बैग लूट ले गए। इस पर गजेंद्र उनके पीछे भागे और तत्काल यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। इलाका पुलिस मौके पर आ गई और आई ट्रिपल सी प्रभारी धीरेंद्र सिंह को अवगत कराया गया।
उन्होंने सीसीटीवी की मदद से जब बाइक व बदमाशों को देखना शुरू किया तो बदमाश बाइक सहित गांधीपार्क बस स्टैंड के पास कैद पाए गए। उनमें से तीनों को मौके पर ही दबोच लिया गया, जिनके पास लूटा गया बैग मय 25 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम कन्नौज कुतलपुर का अमन उर्फ बिलाला, सुदामा व शाहदरा दिल्ली का कृष्ण बताए। तीनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। इन्होंने स्वीकारा कि पिछले कुछ समय से खेरेश्वर के पास झुग्गी डालकर रह रहे थे। इंस्पेक्टर क्वार्सी प्रमेंद्र कुमार ने लूट के बाद इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
[ad_2]
Source link