Our Social Networks

Aligarh News: एएमयू के छात्र को सांप ने काटा, हालत नाजुक, छात्रों ने किया हंगामा

Aligarh News: एएमयू के छात्र को सांप ने काटा, हालत नाजुक, छात्रों ने किया हंगामा

[ad_1]

AMU student bitten by snake

एएमयू
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हंजला इस्लाम को सोते वक्त सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। एएमयू इंतजामिया की लापरवाही के विरोध में छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव करके कुलपति और प्रॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की।

एएमयू परिसर में स्थित अल्लामा इकबाल हॉल के कमरा नंबर-तीन में कोट मोहल्ला आजमगढ़ निवासी असद इस्लाम के बेटे हंजला इस्लाम रह रहे है। रविवार देररात सोते वक्त हंजला के हाथ और पैर में सांप ने काट लिया। शोर-शराबा होने पर साथी छात्रों ने हंजला को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। नाग सांप की लंबाई करीब 8-10 फुट थी, जिसे मार दिया गया।  हालत गंभीर होने पर हंजला को दिल्ली के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बेटे के साथ हादसा होने की खबर पर परिजन भी पहुंच गए हैं। उधर, सोमवार रात में एएमयू छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया। सड़क पर बैठ गए। कुलपति और प्रॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि छात्र हंजला के इलाज में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एम्स में उसका इलाज होना चाहिए।

खिड़की में नहीं थी जाली 

एएमयू परिसर में अल्लामा इकबाल हॉल है। यह हॉल सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने है। स्कूल और हॉल के बीच जाफरी नाला गुजरता है। नाला और झाड़ियां भी हैं। बताया जा रहा है कि खिड़की में लोहे की जाली नहीं थी। घटना के बाद आनन-फानल जाली लगा दी गई। संभवत: विषैला सांप इसी खिड़की के सहारे कमरे में अंदर आया हो। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *