[ad_1]
![Aligarh News: गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्कर मथुरा में दबोचे, तीनों अलीगढ़ के Three smugglers smuggling ganja arrested in Mathura](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/24/750x506/pasha-kanprrata-ma-yavaka-garafatara_1690181254.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
मथुरा जीआरपी ने ट्रेनों में गांजे की तस्करी करने वाले 3 तस्करों को रेलवे जंक्शन परिक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनसे 10 किलो गांजा बरामद किया है। तीनों को जेल भेज दिया है।
एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जीआरपी की टीम रविवार सुबह मथुरा रेलवे जंक्शन परिक्षेत्र में जांच कर रही थी। इसी दौरान तीनों युवकों को रोक कर उनके सामान की तलाशी ली। उनके बैग से 10 किलो गांजा बरामद किया। पूछताछ में उनकी पहचान आसिफ पुत्र कल्लन, आरिफ मलिक पुत्र अहमद व मोहम्मद आसिफ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गोंडा रोड, थाना रोरावर अलीगढ़ के रूप में हुई है।
जीआरपी थाना प्रभारी विकास सक्सेना ने बताया कि तीनों तस्कर गांजे की खेप को विशाखापट्टनम से लेकर आए थे। मथुरा से अलीगढ़ के लिए कोई ट्रेन न होने पर वह सड़क मार्ग से अलीगढ़ लेकर जा रहे थे।
[ad_2]
Source link