[ad_1]
चंडौस में काली शोभायात्रा का मार्ग देखते जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी
– फोटो : संवाद
विस्तार
15 अक्तूबर को रामबारात पर हुये हमले के सात दिन बाद 21 अक्तूबर को कस्बे में पूरी तरह से शांति दिखी, लेकिन पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। 24 अक्तूबर को दशहरा पर निकलने वाली मां काली की शोभा यात्रा के मार्ग को लेकर कवायद अभी भी जारी है। शनिवार को जिलाधिकारी इंन्द्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी व एडीएम प्रसाशन पंकज कुमार ने मां काली शोभा यात्रा के मार्ग को देखा।
20 अक्तूबर को दोनों समुदाय के लोगों की रजामंदी के बाद इस मार्ग को तय किया गया था। डीएम, एसएसपी ने यात्रा मार्ग का भ्रमण किया। जिस पर पहले से ही चूना डाला गया था। मिश्रित आबादी वाली गलियों को यात्रा के दौरान अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। जिससे कोई आवाजाही नहीं हो सकेगी। अधिकारियों ने रामलीला मैदान और मंच का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने यात्रा के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रामलीला कमेटी व अन्य लोगों के साथ तालमेल बनाकर शोभा यात्रा निकालने और दशहरा मेला करने को कहा गया। इस मौके पर एसडीएम गभाना केबी सिंह, सीओ गभाना राकेश शिशोदिया, चंडौस कोतवाल सीताराम सरोज, कस्बा हल्का इंचार्ज शिवनंदन आनंद आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link